Azamgarh news:दबंगों द्वारा जमीन पर किया जा रहा है जबरदस्ती कब्जा, पीड़ित ने लगाई उपजिलाधिकारी मेहनगर से गुहार
रिपोर्ट:राहुल पांडे
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा मखदुमपुर निवासी अहमद रजा ने उपजिलाधिकारी मेहनगर को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि मेरी जमीन मेहनगर बिंद्राबाजार मार्ग ग्राम सभा गौरी मे है उक्त जमीन के बगल में की भी जमीन है,अताउर्रहमान इसमें अपना मकान बनवा रहे हैं और मकान का निर्माण का कुछ हिस्सा मेरे भी जमीन में करा रहे है और जब मैं मना कर रहा हूं तो जानमाल की धमकी दे रहे हैं।जिस पर उपजिलाधिकारी मेहनगर ने संज्ञान में लेते हुए तुरंत मौके पर लेखपाल रामप्यारे यादव को भेजकर उक्त जमीन में हो रहे निर्माण कार्य को रुकवा दिया और दोनों पक्षों को अपना-अपना कागजात तहसील में दिखाने के लिए कहा गया और नापीना हो जाने तक निर्माण कार्य का रुका रहेगा।