चोरों ने घर के ताले चटकाकर किया हाथ साफ

 

 

रिपोर्ट सुरेश पांडे

 

गाजीपुर । शहर कोतवाली क्षेत्र के ददरीघाट मुहल्ला में मंगलवार की रात चोरों ने घरों को अपना निशाना बनाया। जहां घर में घुसकर चोरी कर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार मुहल्ला निवासी कमलेश सिंह, श्रीनिवास श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। कमलेश सिंह, श्रीनिवास श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ जिले से बाहर गए हुए थे। वहीं अनिल श्रीवास्तव का परिवार यहीं पर था। उन्होंने बताया कि मेरा यहां चोरों घर का आम तोड़कर खाया है। वहीं अन्य दो घरों का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर सामान चोरी कर फरार हो गये। मुहल्लावासियों को जानकारी होने पर इसकी सूचना शहर कोतवाली को दी गयी है। जहां पुलिस मामले की छानबीन और सीसी कैमरा से जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button