बैतूल:लाडो फाउंडेशन ने होली पर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल -पूरे भारत में होली पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है ऐसे में बैतूल जिले के युवा समाजसेवी अनिल नारायण यादव जोकि लाडो फाउंडेशन के संस्थापक हैं उनके द्वारा लोगों को गुलाल लगाकर मतदान के लिये जागरूक कर रहे है इस मौके पर मुन्ना मानकर ने कहा कि श्री अनिल यादव की बहुत अच्छी सोच है जो तिलक लगाकर मतदान के लिए लोगों को जागरुक कर रहे है क्योंकि लोकसभा चुनाव भी नजदीक हैं इस मौके पर सुनील यादव,कृष्णा परमार भी मौजूद थे।