आम आदमी पार्टी ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को जीताने के लिए कसा कमर
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़
सदार लोकसभा सीट आजमगढ़ से इंडिया गठबंधन के बैनर तले समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव सदर लोकसभा सीट आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं उनको जीत दिलाने के लिएआम आदमी पार्टी ने पुरी तरह से कमर कस लिया है मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी केप्रांतीय अध्यक्ष राजेश कुमार यादव और जिला अध्यछ आज़मगढ़ रविन्द्र यादवे ने कहा कि आज देश मेंमहंगाई भ्रष्टाचार महिला उत्पीड़न बे रोजगारी चरम सीमा पर व्याप्त है उन्होंने कहा कि जब सरकारसे युआ रोजगार की मांग करता है तो सरकार हिंदू मुस्लिम और मंदिर मस्जिद की बात करती हैऔर ऐसी बातों में युआ को उलझाकर देश का तहस-नहस कर रही है ।
जनता अब भाजपा हकीकत को जान चुकी हैअब उसके बहकावे में नहीं आने वाली है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी कापूरे देश से सफाया हो रहा है जिससे यह बौखला कर विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल रही हैं । जब कि आरोपित नेताओं से बड़े-बड़े कांड सत्ता पक्ष में बैठे नेता खुद किए हैं किंतु भाजपा की वाशिंग मशीन में इस समय सभी लोग धूल हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय का तकाजा हैआज हमारी नौबत तो कल उनकी पारी सामने आएगी बारी-बारी।