आजमगढ़: नकल कराने वालों पर गैंगस्टर एक्ट के साथ लगेगा रासुका
रिपोर्ट:विपिन सिंह
यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर संबंधित शिक्षा विभाग के साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अमले ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरू कर दिया है। बीते वर्ष यूपी टेट परीक्षा में सेंधमारी का बड़ा प्रयास हुआ था।यूपी बोर्ड परीक्षा की शुरूआत होने वाली है। जिसे लेकर पुलिस व प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। बीते साल हुई यूपी टेट परीक्षा में सेंधमारी के बड़े प्रयास को देखते हुए इस बार हर कदम फूंक-फूंक कर रखा जा रहा है। एसपी ने तो सोमवार को मीडिया से वार्ता में अपनी रणनीति व तैयारियों का खुलासा करते हुए यहां तक कह दिया कि नकल का किसी भी स्तर पर प्रयास करने वाले पर गैंगेस्टर एक्ट के साथ ही रासुका तक लगाया जाएगा।यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर संबंधित शिक्षा विभाग के साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अमले ने भी अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरू कर दिया है। बीते वर्ष यूपी टेट परीक्षा में सेंधमारी का बड़ा प्रयास हुआ था। जिसे देखते हुए इस बार कड़ी चौकसी व निगहबानी का इंतजाम पुलिस विभाग ने किया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि नकल कराने का किसी भी तरह का प्रयास हुआ तो संबंधित के खिलाफ गैगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज करा कर संपत्ति तक कुर्क की जाएगी। वहीं एनएसए तक की कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात लोगों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर एलआईयू व सादे वर्दी में भी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की सेंधमारी पुलिस महकमा नहीं होने देगा।