कान्हा गौशाला में निर्मित पेंट 450 ली अपर जिलाधिकारी देवरिया को भेंट , स्वरूप सौपा।
जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया।
नगर पालिका, परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जयसवाल एवं अधिशासी अधिकारी , निरुपमा प्रताप के द्वारा मां गौशक्ति एवं मां अन्नपूर्णा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कान्हा गौशाला में गाय के गोबर से प्राकृतिक पेंट के प्लांट से निर्मित उत्पादन डिस्टेंमपर 450 लीटर पेंट जिला अधिकारी देवरिया की कलेक्टर की भवनो की रंगाई पुताई हेतु एवंम दशहरा व दीपावली के अवसर पर गाय के गोबर से निर्मित दिया प्रज्वलन हेतु अपर जिला अधिकारी प्रशासन से मिलकर भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।