आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मंगरावा रायपुर का एक सहित 13 अपराधियों को किया जिला बदर,अपराधियों में मचा हड़कंप
आजमगढ़:गुण्डा एक्ट के अर्न्तगत जिलाबदर हुए 13 अपराधी
जनपद में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, शराब तस्कर,आपराधिक व दुष्कर्म में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है,जिसमें जिला मजिस्ट्रेट महोदय आजमगढ़ द्वारा 13 अपराधियों को दिनांक- 04.04.2024 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना सरायमीर से तीन, जहानागंज से दो एवं थाना गम्भीरपुर, देवगांव, बरदह, जीयनपुर, फूलपुर, महराजगंज, पवई व थाना तहबरपुर से एक-ak अपराधी जिलाबदर किये गये है।
जिलाबदर हुए 13अपराधियों का विवरण निम्नवत है-
मो0 वसीम पुत्र अब्दुल कयुम निवासी मौजा सेरवा थाना सरायमीर (गोवध),मो0 हुरैरा पुत्र मो0 शोएब निवासी अफसर अलीगंज थाना सरायमीरगोवध), मो0 उजैफा पुत्र मो0 शोएब निवासी अफसर अलीगंज थाना सरायमीर(गोवध). जावेद उर्फ कल्लू पुत्र एकबाल अहमद निवासी बरहतिर जगदीशपुर थाना जहानागंज (गोवध),सलाऊ उर्फ सलाऊद्दीन पुत्र मो0 सेराज उर्फ सेराजूद्दीन निवासी बरहतिर जगदीशपुर थाना जहानागंज (गोवध), ताबिस पुत्र सालिम निवासी मंगरावा इस्लामपुर थाना गम्भीरपुर (गोवध),अदनान पुत्र असरोज निवासी देवगांव थाना देवगांव (आपराधिक),कालिम पुत्र अफजल निवासी नौशहरा थाना जीयनपुर(दुष्कर्म),मुस्तकीन अहमद पुत्र मोबिन अहमद निवासी सदरूद्दीनपुर थाना फूलपुर(गोवध),शोएब अख्तर उर्फ भोथू पुत्र अनवर निवासी पैकौली थाना महराजगंज(दुष्कर्म),महीप यादव पुत्र परघट यादव निवासी शेरजहांपुर थाना पवई (शराब), पीयूष राय पुत्र स्व0 राधेश्याम राय निवासी जानकीपुर थाना तहबरपुर (शराब) ,शाहित पुत्र फिरोज निवासी खरगीपुर गोडहरा थाना बरदह जनपद आजमगढ़। (गोवध) पुलिस अधीक्षक की संस्तुति पर इन सभी अपराधियों को जिला मजिस्ट्रेट ने 6 माह के लिए जिला बदर किया है।