Azamgarh :चोरी में वांछित 01 आरोपी गिरफ्तार
चोरी में वांछित 01 आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
थाना स्थानीय पर निम्नलिखित चोरी की घटनाएं 1. दिनांक 09.10.24 को डोडोपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में चोरी की थी जिसमें रसोई गैस चूल्हा , सिलेण्डर, भगोना और आग बुझाने वाला सिलेण्डर चोरी के संबन्ध में मु0अ0सं0 489/24 धारा 305 बीएनएस, 02. दिनांक 22.10.2024 की रात को ग्राम काली चौरा बाजार में एक गुमटी का कुण्डी काटकर एक बल्ब जलाने वाली छोटा इन्वर्टर और कुछ पैसा चोरी ले जाने के संबन्ध में मु0अ0सं0 503/24 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
आज दिनांक 26.10.24 को उ0नि0 कमला प्रसाद मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र में डोडोपुर बाजार मे मौजूद था कि हम सभी आपस में अपराध व अपराधियों एव क्षेत्र में लगातार हो रही चोरीयों के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे। कि एक व्यक्ति समय करीब 03.15 बजे गुलाब सेठ के भट्ठे से आने वाले रास्ते के पास मेन रोड पर सफेद बोरे में कुछ सामान लेकर खड़ा है। संदिग्ध प्रतीत होने पर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम रामवृक्ष पुत्र स्व0 रामचरन निवासी घूरीपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 40 वर्ष बताया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 510 रुपये नगद बरामद हुए तथा एक बोरे के अन्दर 01 चुल्हा का सांचा ,रेगुलेटर व रसोई गैस बर्नल व अग्निसमन यंत्र मिले। उक्त समान के विषय में कड़ाई से पूछने पर बताया कि दिनांक 09.10.24 को आरोपी ने डोडोपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में चोरी की थी जिसमें से उसने रसोई गैस चूल्हा , सिलेण्डर, भगोना और आग बुझाने वाला सिलेण्डर चोरी कर इसी झाड़ी में छिपा कर रखा था जिसे मै धीरे-धीरे एक-एक करके बेच रहा था। भगोने को मैने कुछ दिनो पहले ही फेरी करने वाले को बेचा था । तथा दिनांक 22.10.2024 की रात को ग्राम काली चौरा बाजार में एक गुमटी का कुण्डी काटकर एक बल्ब जलाने वाली छोटा इन्वर्टर और कुछ पैसा चोरी किया था छोटे इन्वर्टर को मैने फेरी वाले को बेचा था जिसमे से यही 510 रुपया बचा है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 489/24 धारा 305/317(2)/317(4) बीएनएस तथा 2. मु0अ0सं0 503/24 धारा 305(a),317(2),317(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
चोरी के एक अदद रसोई चुल्हा का सांचा ,रेगुलेटर ISI मार्क व रसोई गैस बर्नल व अग्निसमन यंत्र व 510 रुपया नगद बरामद किया गया