दिल्ली प्रीमियर लीग: गढ़वाल की चौथी जीत, तरुण सांघा का धमाल
Delhi Premier League: Garhwal's fourth win, Tarun Sangha's blast
नई दिल्ली: डीएसए प्रीमियर लीग में गुरूवार को यहां अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए उठा पटक वाले मुकाबले में तरुण सांघा ने भारतीय वायुसेना को 3-0 से हरा कर शानदार जीत दर्ज की। दिन के दूसरे मैच में गत विजेता गढ़वाल हीरोज ने हिंदुस्तान एफसी को कड़े संघर्ष में 2- 1 से हरा कर लगातार चौथी जीत पाई।
विजेता गढ़वाल 12 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। गढ़वाल के लिए रोहन मनार और मिलिंद नेगी ने गोल किए। पराजित हिंदुस्तान का गोल थांगमीलेन मिसाओ ने किया।पहले विजेता तरुण सांघा के गोल शीतल, साकिर अली और हाओकिप के नाम रहे।
पिछले कुछ सीजन से अपनी ख्याति से हल्का प्रदर्शन करने वाली वायुसेना को तरूण सांघा के खिलाड़ियों ने जरा भी आजादी नहीं लेने दी। दसवें मिनट में शीतल सिंह के गोल से बढ़त बनाने वाली तरुण सांघा ने 50वें और 81वें मिनट में क्रमशः खुलकपाम साकिर अली और सोंजलेन हाओकिप के गोलों से मुकाबले को एकतरफा कर दिया।
गढ़वाल को पिछले मैचों की तरह जमने में समय लगा। मध्यांतर तक मुकाबला लगभग बराबरी का रहा। लेकिन दूसरे हाफ में हिंदुस्तान के तेवर उस समय बदल गए जब 49वें मिनट में थांग मिलेन ने गढ़वाल का गोल भेद दिया। लेकिन गढ़वाल ने वापसी करते हुए दो मिनट में दनादन दो गोल कर बाजी पलट दी। रोहन और मिलिंद के गोल आकर्षक रहे।