संभल का मुद्दा मिल्कीपुर में नहीं देखेगा : अजीत प्रसाद

[ad_1]

अयोध्या, 8 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को उपचुनाव होना है। इसे लेकर सपा के उम्मीदवार और सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया।

इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र में तीसरी बार और राज्य में दूसरी बार सरकार है। अगर विकास किया होता तो यहां पर पूरी कैबिनेट और मुख्यमंत्री को नहीं उतरना पड़ता। यहां पर सबसे ज्यादा ज्वलंत मुद्दा छुट्टा जानवरों का है, जिस कारण बहुत किसानों की जान गई है।

सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि अयोध्या की मिल्कीपुर में बहुत मुद्दे हैं। लेकिन, सबसे ज्वलंत मुद्दा छुट्टा जानवरों का है। मैं सवाल करना चाहता हूं कि यहां पर जो कैबिनेट उतरी हुई है। क्या वह लोग इन पीड़ित परिवारों से मिले हैं। उनके दुःख में शामिल हुए।

संभल का मुद्दा मिल्कीपुर में असर करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वहां के सांसद जियाउर्रहमान जब मौजूद नहीं थे तब उनके ऊपर मुकदमा लिखा गया। एक जाति और बिरादरी को सरकार टारगेट कर रही है। यह मुद्दा मिल्कीपुर में कहीं नहीं दिखेगा।

उन्होंने अंतराष्ट्रीय मीडिया को मिल्कीपुर बुलाए जाने के सवाल पर कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को यहां की मीडिया पर पूरा भरोसा है। मिल्कीपुर चुनाव के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव आएंगे और राम मंदिर के दर्शन के सवाल पर अजीत प्रसाद ने कहा कि अभी चुनाव की तिथि घोषित हुई है। अभी अयोध्या का राम मंदिर पूरा नहीं बना है। जब बनकर तैयार हो जाएगा, तब वह दर्शन करने जरूर जाएंगे।

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी। चुनाव आयोग ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। इसके साथ ही 10 जनवरी से नामांकन शुरू हो जाएंगे।

–आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button