अवैध पिस्टल की तस्करी करने में खकनार थाने को बडी सफलता,अतर्राज्य महिला तस्कर को खकनार पुलिस व्दारा गिरफ्तार किया गया
Khaknar police station has great success in illegal pistol smuggling, inter-state woman smuggler was arrested by Khaknar police.
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
बुरहानपुर जिले के खकनार थाना अंतर्गत अवैध पिस्तल की तस्करी करते एक महिला को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार व्दारा दिये गये निर्देशो के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 09/11/2024 को थाने पर मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त होने पर खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने तुरंत अपनी टीम को उप निरीक्षक सरयाम मय महिला आरक्षक हमराह फोर्स के साथ डोईफोडिया के नायर फाटे पर भेजकर एक संदिग्ध महिला को रोककर पुछताछ की जिसके व्दारा अपना नाम पिंकी बाई पति प्रेमचन्द आरोडा उम्र 45 साल निवासी शाहगंज उत्तर प्रदेश का होना बताया । जिसके हाथ में रखी थाली को महिला आरक्षक व्दारा चैक करते उसमे 04 हस्त निर्मित पिस्टल पाये गये, जिसे विधिवत जप्त किया गया व महिला आरक्षक की उपस्थिति में आरोपिया को गिरफ्तार किया गया । जिस पर आरोपियो के विरूद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 662/2024 धारा 25(1-b)(a) आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । जिससे अवैध हथियारो के स्रोतो के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।
आरोपी पिंकी बाई पति प्रेमचन्द आरोडा उम्र 45 साल निवासी शाहगंज उत्तर प्रदेश से 04 अवैध देशी पिस्टिल एवं 4 नग मेगजीन किमती 68000/-एक मोबाईल फोन किमती 10000/- जप्त किया गया ।खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव के साथ उप निरीक्षक शिवपाल सरयाम,सहायक उप निरीक्षक अमित हनोतिया, प्रधान आरक्षक 193 मेलसिंह, प्रधान आरक्षक 06 शादाब अली, आरक्षक 490 गोलुखान,आरक्षक 132 जितेन्द्र महिला आरक्षक 551 मीना मोरे,महिला आरक्षक 497 प्रिति एकले आर चालक 301 संदीप कास्डे की सराहनीय भूमिका रही ।