चीन के विदेश व्यापार में इजाफा
[ad_1]
बीजिंग, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। सीमा शुल्क विभागों के आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले 11 महीनों में चीन के पेइचिंग व थ्येनचिन शहर और हपेई प्रांत ने 46 खरब युआन का आयात-निर्यात किया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 0.6 प्रतिशत अधिक है और इतिहास में इसी अवधि के लिए एक नया रिकॉर्ड भी है।
इसमें पेइचिंग के आयात-निर्यात का अनुपात सबसे ज्यादा है, जो 71.7 प्रतिशत है। इस साल के पहले 11 महीनों में पेइचिंग व थ्येनचिन शहर और हपेई प्रांत ने 33.5 खरब युआन का आयात किया। इसमें हाई-टेक उत्पादों का अनुपात सबसे अधिक है, जिनकी वृद्धि दर 3.1 प्रतिशत है। वहीं, ऑटो पार्ट्स और विमान पार्ट्स के आयात की वृद्धि दर अलग-अलग तौर पर 13.7 फीसदी और 13 फीसदी रही, जो सबसे ज्यादा है।
आंकड़ों के अनुसार इस साल के पहले 11 महीनों में पेइचिंग व थ्येनचिन शहर और हपेई प्रांत ने 12.5 खरब युआन का निर्यात किया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.5 प्रतिशत अधिक है। हाई-टेक उत्पाद, कार, इलेक्ट्रिक वाहन, लिथियम बैटरी और सौर सेल आदि उत्पादों के निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज हुई।
उधर, चीन के स्छवान प्रांत और छोंगछिंग शहर ने इस साल के पहले 11 महीनों में 15.7 खरब युआन का आयात-निर्यात किया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 4 प्रतिशत अधिक है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/
[ad_2] Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ