जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मिशन इंद्रधनुष की तृतीय चरण की जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक संपन्न

रिपोर्ट: अफताब आलम

आजमगढ़:जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 की तृतीय चरण (09 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक) की जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया की सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के अंतर्गत 5 साल तक के छूटे हर टीके लगवायें जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि रिपोर्ट के अनुसार लगाए गए पेन्टा वन टीके का ई-कवच पोर्टल पर प्रत्येक दशा में फीड कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि ई-कवच पोर्टल पर फीड किया गया डाटा एवं रिपोर्ट किए गए टीके का शत प्रतिशत मिलान करना सुनिश्चित करें।उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि रिपोर्ट किए गए टीके एवं ई-कवच पोर्टल पर फीड किए गए आंकड़े में जिसका सबसे अधिक गैप है,वहां के संबंधित एमओआईसी एवं डीसीपीएम से प्रत्येक दिन बैठक कर अपडेट प्राप्त करें।जिलाधिकारी ने कहा कि जो एएनएम,आशा एवं आंगनवाड़ी कार्य नहीं कर पा रही हैं, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि जो आशा, एएनएम एवं आंगनवाड़ी कार्य में सहयोग नहीं कर रही हैं, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि एएनएम की समीक्षा प्रत्येक दिन किया जाए, यदि सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 में सहयोग न करें एवं शिथिलता दिखाएं, तो वेतन रोक दिया जाए। उन्होंने कहा कि ई-कवच पोर्टल की मॉनिटरिंग भारत सरकार द्वारा की जा रही है, इसलिए टीकाकरण के बाद तत्काल आंकड़े फीड किए जाएं। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में अचीवमेंट 80 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए।जिलाधिकारी ने आईसीडीएस विभाग को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी एवं आशाओं को अधिकतम बच्चों को लाने का लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि आशा एवं आंगनबाड़ी के घर-घर विजिट करने की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सुपरवाइजर विजिट को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी ड्यू लिस्ट को अपडेट करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, एसीएमओ एवं सभी एमओआईसी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button