मऊ:एसडीएम आनंद कन्नौजिया, सीओ दिनेशदत्त मिश्रा के साथ आबकारी निरीक्षक मो अदनान ने सरकारी शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
मऊ/घोसी।एसडीएम आनंद कन्नौजिया एवं सीओ दिनेशदत्त मिश्रा के नेतृत्व में शनिवार को आबकारी निरीक्षक मुहम्मद अदनान ने घोसी नगर के मझवारा रोड स्थित मॉडल शाप ,देशी शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण कर सघन जाँच करते हुए होली के पर्व पर बंदी के दौरान किसी भी दशा में शराब नहीं बेचने की नसीहत दी।
एसडीएम आनन्द कन्नौजिया, सीओ दिनेशदत्त मिश्रा के साथ आबकारी निरीक्षक मुहम्मद अदनान ने घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित मॉडल शाप एवं देशी शराब,बियर की दुकान का निरीक्षण करके बार कोड ,स्टॉक, रजिस्टर आदि का मिलान करने के साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था परखा।देशी शराब की दुकान में जगह की कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उचित मात्रा में जगह उपलब्ध कराने को कहा।इसके साथ ही होली के अवसर पर बंदी के दौरान किसी भी दशा में शराब नहीं बेचने की नसीहत दी ।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आनंद कन्नौजिया,सीओ दिनेशदत्त मिश्रा, आबकारी निरीक्षक मुहम्मद अदनान,प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।