भारी मात्रा में नशे की गोलियाँ व प्रतिबंधित सिरप किया जब्त, क्राइम ब्रांच पुलिस और लॉर्ड गंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई लार्डगंज पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Police raided a rented house in Gadhaphatak Ramnagar in Jabalpur's Lardganj police station area on Saturday night on a tip-off that intoxicating pills and banned syrup were being stored in large quantities. Police caught two people during the raid. In the preliminary investigation, it is revealed that drug addicts were sold drug pills and syrup by the accused. A case has been registered after interrogating the accused till late night. Giving information, Outpost In-charge Satish Jharia Men said that information was received from the informer that Chintu Sahu's house in Gadhaphatak Ramnagar kept a large quantity of intoxicating pills and syrup in stock. has gone After confirming the notice, the police team raided the house and found Vicky Chaudhary, resident of Sheetalamai and Vinod Kori, resident of Hanumantal. that pills were found, whose documents were not produced by them when asked for. In the initial investigation, it was suspected that the stockpiled boxes of prohibited syrup and pills were being sold to drug addicts, and both the accused were arrested and the goods seized. At the same time, the accused are being interrogated to find out from where they used to bring the prohibited syrup and drug pills and how they sold them. Assistant OP Inspector of Crime Branch Kailash Mishra Ajay Pandey Sheshnarayan Principal Guard Sanjay Mishra Guard Mohammad Ismail Ajay Dixit played an important role in this entire proceedings.

जबलपुर के लार्डगंज थाना क्षेत्र स्थित गढ़ाफाटक रामनगर में शनिवार की रात एक किराए के मकान में भारी मात्रा में नशे की गोलियाँ व प्रतिबंधित सिरप का स्टॉक करके रखे जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। छापे के दौरान पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया। प्रारंभिक जाँच में आरोपियों द्वारा नशा करने वालों को नशे की गोलियाँ व सिरप बेचे जाने का पता चला है। देर रात तक आरोपियों से पूछताछ कर मामला दर्ज किया गया है।जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी सतीश झरिया में ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गढ़ाफाटक रामनगर स्थित चिंटू साहू के मकान में भारी मात्रा में नशे की गोलियाँ व सिरप का स्टॉक करके रखा गया है। सूचना की तस्दीक कर पुलिस टीम ने मकान में छापेमारी की तो वहाँ पर शीतलामाई निवासी विक्की चौधरी और हनुमानताल निवासी विनोद कोरी मिले, पूछताछ करने पर उन्होंने मकान किराए से लेना बताया, मकान की जाँच के दौरान 25 पेटी प्रतिबंधित सिरप व 30 हजार से अधिक नशे की गोलियाँ मिलीं, जिनके दस्तावेज माँगे जाने पर उनके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किए गए। प्रारंभिक जाँच में स्टॉक कर रखी गईं प्रतिबंधित सिरप की पेटियाँ व नशे की गोलियाँ नशा करने वालों को बेचे जाने की आशंका नजर आने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माल जब्त किया गया है। वहीं आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वे प्रतिबंधित सिरप व नशे की गोलियाँ कहाँ से लाते थे और किसे बेचते थे। इस पूरी कार्यवाही में अहम भूमिका रही क्राइम ब्रांच के सहायक ओप निरीक्षक कैलाश मिश्रा अजय पांडे शेषनारायण प्रधान रक्षक संजय मिश्रा रक्षक मोहम्मद इस्माइल अजय दीक्षित,

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button