जेल मे बंद विचाराधीन अभियुक्त की गाड़ी होगयी चोरी,आन लाइन प्राथना पत्र देकर कहा कि यदि गाड़ी से कोई घटना घाटी तो शासन प्रशन के लोग होंगे जिम्मेदार
आजमगढ़। जीयनपुर थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी अली मुजफ्फर पुत्र मोहम्मद शमीउल्लाह ने बताया कि 30/3/2023 को यूपी50सीडी5050 अलकजर डीह बाबा स्थान मुकेरीगज से गायब हो गई काफी खोजबीन के बाद गाड़ी नहीं मिली। पीड़ितअलीमुजफ्फर ने बताया उसी बीच उन मुकदमे में मैं जेल चला गया जेल से छूटने बाद गाडी़ बारे में पता किया तो पता चला मेरी गाड़ी जावेद हुसैन पुत्र ताहिर हुसैन निवासी ग्राम दालावास तहसील थाना टौरू जिला नुह मेवात हरियाणा में पता चला पीड़ित ने बताया मेने मोबाईल नम्बर 9050139816-9050204482-9050509482पर फोन किया जावेद हुसैन द्वारा बोला गया कि मैं गाड़ी चुरा कर लाया है गाड़ी वापस नहीं दूंगा तुमको जो करना हो कर लेना। पीड़ित द्वारा आरटीओ ऑफिस से लेकर थाना कोतवाली तक चक्कर लगा रहा है लेकिन पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हो रही है पीड़ित ने कई बार थाना पर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन थाना कोतवाली में पुलिस द्वारा का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत करते हुए बताया उपरोध गाड़ी से कोई घटना होती है उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ऐसी दशा में अभियुक्त के विरोध मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश थाना कोतवाली पुलिस मामले की छानबीनकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए