आरके पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक अंक पत्र हुआ वितरित

मेंहनगर, आजमगढ़। मेंहनगर तहसील अंतर्गत आरके पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कटहन सिंहपुर आजमगढ़ में आज बच्चों को वार्षिक अंक पत्र वितरित किया गया। जिसमें सभी कक्षाओं के बच्चों को उनके कक्षा अध्यापकों ने अंक पत्र देकर बधाइयां दीं।वही अंक पत्र प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इसी विद्यालय में शनिवार के दिन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित किया गया था। जिसमें इस विद्यालय के हाई स्कूल के सभी बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किए। जिससे विद्यालय का परिणाम 100% रहा। विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार सिंह,प्रधानाचार्य जयप्रकाश श्रीवास्तव व शैलेंद्र प्रसाद और विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने सफल हुए सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी बधाइयां दीं। इस अवसर पर सभी लोगों ने बच्चों से भविष्य में और अधिक मेहनत कर आगे बढ़ने की सलाह दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि हम अपने अध्यापकों के साथ मिलकर के एक रणनीति के तहत बच्चों के बोर्ड परीक्षाओं की तैयारीयां करते हैं जिससे कि बच्चों के अंदर एक विश्वास जगे और वे अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आगे बढ़े और भविष्य में जिस भी क्षेत्र में वें जाना चाहते हैं या जो भी उनका लक्ष्य है उसे वह आसानी से पूर्ण कर लें । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व बच्चे उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button