ईरान और कतर ने द्विपक्षीय संबंधों और गाजा की स्थिति पर की चर्चा
Iran and Qatar discuss bilateral relations and the situation in Gaza
Tehran:तेहरान: ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराघची और कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने द्विपक्षीय संबंधों और गाजा की स्थिति पर चर्चा की। ईरानी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि सोमवार को बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को विस्तारित करने के संयुक्त प्रयासों की समीक्षा की और पहले से हस्ताक्षरित समझौतों को लागू कर काम में तेजी लाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए बताया कि उन्होंने गाजा में इजरायली “अपराधों” के घटनाक्रम पर भी चर्चा की।अराघची ने हमास द्वारा स्वीकार किये जाने वाले युद्ध विराम समझौते के प्रति ईरान के समर्थन में कहा कि इजरायल के चलते “क्षेत्र में तनाव बढ़ा है और संघर्ष का विस्तार हुआ है।”
मंत्रालय के बयान के अनुसार, “दोनों पक्षों ने शहीद ईरानी राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री अमीर अब्दल्लाहियन को श्रद्धांजलि अर्पित की और संबंधों को विकसित करने के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की।”
दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच हुए समझौतों को आगे बढ़ाने और कार्यान्वित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर भी बल दिया।बता दें कि सोमवार को तेहरान पहुंचे कतर के विदेश मंत्री ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा फिलिस्तीनी लोगों को समर्थन देने के लिए ईरान के साथ निरंतर परामर्श का आह्वान किया।