मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित मेडिकल कॉलेज परिसर में कुत्तों को एक अज्ञात कंकाल खोपड़ी खाते देखा गया. इस घटनीा का वीडियो सामने आते ही पूरे कॉलेज में हड़कंप मच गया. मामले की जांच जबलपुर पुलिस कर रही है

Dogs were seen eating the skull of an unknown skeleton in the medical college campus located in Jabalpur, Madhya Pradesh. As soon as the video of this incident surfaced, there was a stir in the entire college. Jabalpur police is investigating the matter.

मध्य प्रदेश के जबलपुर से हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. जिसे देख हर किसी को हैरानी हो रही है. मेडिकल कॉलेज के परिसर में कुत्ते एक अज्ञात कंकाल की खोपड़ी खाते दिखे. वीडियो में दिख रहे कुत्ते बेरहमी से कंकाल खोपड़ी को नोच -नोच कर खाते नजर आए, जिसे देख हर कोई सिहर उठा. कॉलेज परिसर में कुत्तों को ऐसे खोपड़ी नोचते देखने के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को खबर दी गई.

अज्ञात खोपड़ी को नोचते दिखे कुत्ते

कॉलेज के एक नंबर हॉस्टल के पीछे पड़ी अज्ञात खोपड़ी की खबर आने से आशंका जताई जा रही कि खोपड़ी किसी नवजात बच्चे की हो सकती है और कंकाल खोपड़ी को वहां देख कुत्ते परिसर में जमा हो गए होंगे और खोपड़ी को खाने लगे होंगे. मामला सामने आते ही मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने चिंता जताते हुए जबलपुर स्थित गढ़ा थाना में मामले की शिकायत दर्ज करा दी है. सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने मामले पर आशंका जताते हुए कहा कि हो सकता है कॉलेज परिसर में पड़ी खोपड़ी, किसी स्टूडेंट की हाथ से धोखे से कहीं पर गिर गई हो. खोपड़ी किसी नवजात बच्चे का है या धोखे से स्टूडेंट की हाथों गिरी है, इसका अभी पता नहीं चला है, मामले की शिकायत गढ़ा थाना में कर दी गई है और फिलहाल अभी मामले की जांच चल रही है.

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button