आजमगढ़:पकड़ा गया चोरी की मोटरसाइकिल के साथ बदमाश

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ :चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार,पुलिस के अनुसार दिनांक 24.01.2025 को समय करीब 02.00 वादी सौरभ दूबे पुत्र दुर्गा प्रसाद दूबे ग्राम नायकडीक पोस्ट सोनियापार थाना खानपुर गाजीपुर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि समय करीब 02.00 बजे आयकर कार्यालय के सामने से मेरी मोटर साइकिल नम्बर UP65 DS7890 गायब हो गयी है। उक्त के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 36/25 धारा 303(2) बीएनएस दिनांक 25.1.25 को पंजीकृत किया गया।
इसी कड़ी मे 07.01.2024 को वादी राजेश राय पुत्र मंगला प्रसाद निवासी पूरबपट्टी थाना अहरौला आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी की गाड़ी रजि0न0 UP.50.BF.8073 खेत में खड़ी थी, उसी समय संदीप सोनकर व एक अज्ञात द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना अहरौला पर मु0अ0सं0 357/24 धारा 303(2), 351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त घटनाओं के संबंध मे उ0नि0 लाल बहादुर बिन्द चौकी प्रभारी रोडवेज ने, मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान एक नफर अभियुक्त 1. श्यामलाल प्रजापति पुत्र राम जियावन प्रजापति उर्फ फजीहत साकिन ददरा भगवानपुर थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष को दिनांक 27.1.25 को समय करीब 19.25 बजे प्राइवेट बस अड्डा जजी मैदान के पास से गिरफ्तार किया। और गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी का 01 अदद मोटर साइकिल हीरो सुपर स्प्लेन्डर, रंग काला जिसके पिछले नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नम्बर UP.58.F.3165 की लगी है तथा आगे नम्बर प्लेट नहीं लगी है और जिसका चेचिस नं0 MBLJAR168J9D24791, इंजन सं0 JA06EHJ9D23258 अंकित पाया गया । जाँच में वाहन का वास्तविक नम्बर UP.50.BF.8073 व मालिक का नाम राजेश कुमार राय पुत्र मंगला प्रसाद राय साकिन पूरब पट्टी पोस्ट भीलम पट्टी अहिरौला जनपद आजमगढ़ पाया गया। इसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

Related Articles

Back to top button