समाधान दिवस पर छाये रहे भूमि विवाद के मामले

 

 

रिपोर्टर संजय सिंह

.-नगरा(बलिमा)। थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में अधिकांश भूमि विवाद के मामले छाये रहे। बारिश के बाद भी थाना परिसर मे फरियादियों की भीड लगी रही। अमित जायसवाल सलेमपुर, बबिता इंदासों, लालबचन खारी, मदन पटेल सुपापाली, उमाशंकर मलपहरसेनपुर, बसावन बिहराहरपुर व अमीन पडसराजूडन ने जमीनी विवाद को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। कुल 7 मामलो मे सभी के निस्तारण के लिये टीम गठित कर दी गई। नायब तहसीलदार राजेश यादव, प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह सहित राजस्व निरीक्षक बब्बन वर्मा, व लेखपाल संजय चौरसिया, लालसाहब, पवन प्रजापति, दिलशाद अख्तर आदि मौजूद रहे।

फोटो-

Related Articles

Back to top button