गरीबों की थाली है गुड्डू जमाली आबाद रखें ईश्वर उनकी मदद की हरियाली,एमएलसी गुड्डू जमाली ने दिल्ली में इलाज करा रहे अपरिचित पत्रकार की किया आर्थिक मदद लोग कर रहे सराहना
रिपोर्ट = विकास पांडेय घोसी
घोसी मऊ
एम एल सी गुड्डू जमाली साहब को हिंद एकता टाइम्स के चीफ एडिटर एवम आजमगढ़ निवासी आफताब आलम को जब अपने मऊ के पत्रकार के घायल होने और ब्रेन की सर्जरी की जानकारी हुई तो उन्होंने आर्थिक जरूरत को देखते हुए इसकी जानकारी से गुड्डू जमाली को अवगत कराया।जिस पर एमएलसी साहब ने चीफ एडिटर आफताब भाई से पता लेकर दरिया दिली दिखाते हुए दिल्ली स्थित अपने आदमी को आर्थिक मदद पहुंचाया।साथ ही कर्मचारी के माध्यम से और मदद का आश्वासन भी दिया।