लखनऊ काउंटिंग के बीच भिड़े सपा और भाजपा कार्यकर्ता,एक का फटाफ सिर
लखनऊ में रमाबाई अंबेडकर मतदान केंद्र के बाहर सपा और बीजेपी कार्यकर्ता भिड़ गए. सपाइयों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट में समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता का सिर फट गया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चुनाव को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस हुई, फिर मारपीट होने लगी। देखते ही देखते सपाइयों और भाजपाइयों में मारपीट शुरू हो गई। लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे। इससे मतगणना स्थल के बाहर अफरातफरी मच गई।