जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सदर तहसील में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर की उपस्थिति में सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में कुल 55 प्रकरण आये, जिसमें से पांच का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष लंबित प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश प्रकरण भूमि विवाद से संबंधित आये। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फसल की कटाई का समय है। इस समय विशेष एहतियात बरते। धारा 24 एवं धारा 116 के प्रकरणों को चिन्हित करके रखें और उनमें दिए गए आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये। अगले कुछ दिनों तक खेत खाली रहेंगे, इसका सदुपयोग करें। यदि किसी भूमि में पत्थर नसफ़ की कार्रवाई हो चुकी है और कोई व्यक्ति पत्थर को हटाता है तो उसके विरूद्ध सख्त विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ग्राम पांडेयभिस्वा तप्पा इंदुपुर निवासी एक आवेदक की खतौनी दुरुस्तीकरण का प्रकरण प्रस्तुत किया जिसका मौके पर निस्तारण कर त्वरित राहत प्रदान की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने पुलिस से जुड़े प्रकरणों की सुनवाई की। समाधान दिवस पर आए कुल प्रकरणों में 28 राजस्व, 14 पुलिस, 6 विकास तथा 7 अन्य विभागों से संबंधित थे।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा, सीओ संजय रेड्डी, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीएसओ संजय पांडेय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, तहसीलदार केके मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।