शिव मंदिर में गूजा हर हर महादेव श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। देवरिया जनपद के प्रसिद्ध शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमण पड़ी, छोटी काशी कहे जाने वाली बाबा दूधेश्वर नाथ रुद्रपुर महेद्रा नाथ मंदिर महेन , सहगरा, शिव मंदिर मझौली राज नीलकंठ महादेव मंदिर बरहज पर श्रद्धालुओं का ताता दिन भर लग रहा। नीलकंठ महादेव मंदिर बरहज में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड पड़ा , श्रद्धालुओं द्वारा सुबह से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक भीड़ लगी रही मंदिर के महंत मुन्ना दास ने बताया कि यह मंदिर लगभग 300 वर्षों का पुराना है जहां श्रद्धालु बराबर आते जाते रहते हैं इस मंदिर पर वैसे तो नगर के लोग प्रतिदिन पूजा पाठ करने के लिए सैकड़ो की संख्या में आते रहते हैं लेकिन विशेष पर्व पर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ जाती है इस मेले के अवसर पर स्थानीय प्रशासन के थाना प्रभारी राहुल सिंह, उप निरीक्षक शुभम पाठक, उप निरीक्षक राधेश्याम चौधरी, कांस्टेबल पवन कुमार मद्धेशिया ,आशीष यादव ,अमन कुमार, सहित स्थानीय प्रशासन के लोग सुरक्षा किए को लेकर जगह-जगह दिखाई दिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।