आजमगढ़:शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के प्राथमिक विद्यालय मिर्जा जगदीशपुर में बच्चों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, स्वीप कार्यक्रम व गोष्ठी का भी हुआ आयोजन
ठेकमा /आजमगढ़।शिक्षा क्षेत्र ठेकमा के प्राथमिक विद्यालय मिर्जा जगदीशपुर में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई। मतदाता जागरूकता रैली को लालगंज तहसील के नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे एवं ए आर पी शैलेन्द्र उपाध्याय के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जिसमे प्राथमिक विद्यालय मिर्जा जगदीशपुर के बच्चे मतदाता जागरूकता सम्बन्धी नारे लगाते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण किये। सब काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जन जन की है यही पुकार वोट डालो अबकी बार ,लोकतंत्र का भाग्य विधाता, होता जागरूक मतदाता। जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम चलाया ज़ा रहा है और सभी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है की आप सभी मतदाता अपने-अपने बूथ पर जाकर भय मुक्त मतदान करें। जागरूकता रैली के उपरांत स्वीप कार्यक्रम व गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिवजीत विश्वकर्मा, प्रधानाध्यापक गीता राय, ओम प्रकाश यादव, अशोक कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।