खाकी हुई दागदार:चौकी इंचार्ज समेत पांच पर दर्ज हुआ मुकदमा
रिपोर्ट: मोहम्मद राजिक शेख
UP:प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र की जंघई पुलिस चौकी के इंचार्ज सुधीर पांडेय व अर्जुन, सभाजीत और संतोष पाण्डेय के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़खानी, धमकी, एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है,(A case has been registered against Sudhir Pandey, Arjun, Sabhajit and Santosh Pandey, in-charge of Janghai police station in Sarai Mamrez police station area of Prayagraj district, for rape, molestation, threats and SCST Act)सोमवार को पीड़ित महिला ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत के बाद थाने पर तहरीर दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा कायम किया गया है। आरोपितों में चौकी इंचार्ज के अलावा दो व्यक्ति पीड़ित महिला की बिरादरी के हैं और एक उसी के गांव का है।महिला का आरोप है कि 21 सितंबर की रात अपनी निजी कार में लेकर भदोही गए और उसके साथ दुष्कर्म किया,वापस लौटते वक्त रात में दुर्गागंज में अनियंत्रित होकर कार पेड़ से लड़ गई थी । सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। कार में महिला थी, लेकिन उसे बाद चौकी लाकर धमकाया और पीटा गया था।थानाध्यक्ष सरायममरेज योगेश प्रताप सिंह का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है।On the way back, the car had gone out of control and hit a tree in Durgaganj at night. Police also rushed to the scene on the information. There was a woman in the car, but she was then brought to the police station, threatened and beaten up. The investigation is ongoing.