जिला जज ने डीएम-एसपी संग किया कारागार का औचक निरीक्षण

निरी क्षण के दौरान बैरकों की तलाशी तथा परिसर, कार्यालय व मेस आदि की साफ-सफाई का लिया गया जायजा

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। आज मंगलवार को जिला जज, सीजेएम, जिलाधिकारी विशाल सिंह व पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार ज्ञानपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई। जेल परिसर में संचालित डिस्पेंसरी का भी निरीक्षण किया। उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की। कहा कि बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं में कोई कटौती न की जाय। ऐसी शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय की जाएगी। कोई आपत्तिजनक तथ्य प्रकाश में नहीं आया। तत्पश्चात कैदियों की समस्याओं/सुविधाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित से जानकारी ली गई। जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाए तथा साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

Related Articles

Back to top button