Jaunpur news:सभासद ने वृक्षारोपण कर के वृक्ष लगाने की अपील
रिपोर्ट- शमीम
मड़ियाहूं ,जौनपुर। स्थानीय नगरके वार्ड खैरूद्दीन गंज के सभासद राकेश गुप्ता ने किया वृक्षारोपण हमारे जीवन का एक अनमोल खजाना है। जो हमें ताजी हवा के साथ तरह-तरह की बीमारियों से बचाता है। और वातावरण को भी सुध करता है। इन के सहयोग से वर्षा भी होती है। हम सबको चाहिए की वृक्षारोपण करके आने वाली पीढ़ी को कई बीमारियों से बचाया जाए।सभासद ने अपने वार्ड व नगर के लोगो से अपील किया की आप लोग भी वृक्षारोपण करें और उसको नियमित रूप से देखभाल करें।