गाजियाबाद में अधिवक्ता पर हुए लाठी चार्ज को लेकर बरहट तहसील के अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्यों से विरक्त
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया।
गाजियाबाद में अधिवक्ता पर हुए लाठी चार्ज को लेकर बरहज तहसील के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे जिसको लेकर तहसील में आए फरियादियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और निराश होकर लोग अपने घर को चले गए।
बीते दिन गाजियाबाद में हुए अधिवक्ता पर लाठी चार्ज को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं द्वारा एक आवश्यक बैठक कर अधिवक्ताओं ने न्याय कार्यों में सहयोग न करने का निर्णय लिया जिससे तहसील आए लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
इस दौरान मुख्य रूप से उदयभान चौरसिया, संजय कुमार यादव, मुकेश तिवारी, रामायण तिवारी, लक्ष्मी दीक्षित, सरवन कुमार सिंह, नागेंद्र मिश्र, मुरलीधर यादव मौजूद रहे।