78-भदोही लोकसभा निर्वाचन से सम्बन्धित सभी व्यय टीमों से माननीय व्यय प्रेक्षक ने कार्यो की समीक्षा कर दिये निर्देश
भारत निर्वाचन आयोग के नियमों व आदर्श आचार संहिता का अक्षरसः पालन हो सुनिश्चित- व्यय प्रेक्षक शशिभूषण चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की गहन चेंकिग सुनिश्चित करें स्थैतिक निगरानी टीम- प्रेक्षक
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। व्यय प्रेक्षक शशिभूषण (पश्चिम बंगाल भारतीय राजस्व सेवा), 78-भदोही लोकसभा द्वारा विधान सभा ज्ञानपुर, भदोही, औराई, प्रयागराज जनपद के प्रतापपुर एवं हण्डिया से सम्बन्धित उड़नदस्ता टीम, स्थैतिक निगरानी टीम, वीडियों सर्विसलांस टीम, वीडियों अवलोकन टीम एवं एम.सी.एम.सी. टीम प्रभारियों के साथ राजस्व अतिथि गृह ज्ञानपुर में बैठक आहूत की गयी।
बैठक में उड़नदस्ता टीमों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों तथा सम्बद्ध शिकायतों के सभी मामलों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। स्थैतिक निगरानी टीम को निर्धारित चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की गहन चेंकिग का निर्देश दिया गया। वीडियों सर्विलांस टीम के लिए निर्देश दिया गया कि वह वाहनों/घटनाओं/पोस्टरों/कट-आउट आदि का इस तरह से वीडियों लें कि प्रत्येक वाहन, उसका प्रकार और रजिस्ट्रेशन संख्या, फर्नीचर वस्तुएँ, रोस्ट्रम का आकार, बैनर, कट आउट इत्यादि के साक्ष्य स्पष्ट दिखाई दें। जिसमें उस पर हुए व्यय की गणना की जा सके। साथ ही स्टार प्रचारक/प्रत्याशी के भाषणों की भी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत रिकार्डिंग किये जाने का निर्देश दिया गया । वीडियों अवलोकन टीम को निर्देश दिया गया कि अपनी रिपोर्ट प्रत्येक दिन सायं 5बजे तक लेखा टीम को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।
एम.सी.एम.सी. टीम के सदस्य सचिव/जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिया गया सभी समाचार पत्रों, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, मोबाइल नेटवर्क और जन संचार के अन्य माध्यमों जैसे बल्क एस.एम.एस. आदि देखेगें एवं विहित फार्मेट मे प्रत्येक अभ्यर्थी से संबंधित दैनिक रिपोर्ट व्यय प्रेक्षक के साथ-साथ रिटर्निग आफिसर व लेखा टीम को उपलब्ध करायेगें। साथ उक्त कार्य मे लगे समस्त टीमों से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। यदि किसी कार्य मे समस्या/कठिनाई उत्पन्न होती है तो मा० व्यय प्रेक्षक महोदय के सी०यू०जी० मोबाइल नम्बर-9454069822 पर सम्पर्क कर समस्या/कठिनाई का समाधान किया जा सकता है।
बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी ब्रिजेश सिंह, लाईजनिंग आफिसर, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, व उपर्युक्त तीनो अधिकारीगण उपस्थित रहे।