बलिया जनपद का वो ब्लॉक जिसकी चर्चा पूरे जनपद में जोरो पर चल रहा है
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
रेवती बलिया
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित मामला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुए भ्रष्टाचार में रेवती ब्लॉक के बाबू सुधीर कुमार की संलिप्त होना के बाद भी जांच से बारी हो जाना और दोबारा उसी ब्लाक में कार्यरत होने की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुवा है
कई समाज सेवी तो इसकी शिकायत लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच गए उसी में वरिष्ठ समाजसेवी भोला ओझा ने भी जिला अधिकारी बलिया कार्यालय पहुंच कर पत्रक दिए जिसमें भोला ओझा द्वारा यह बताया गया कि जिम्मेदार और दोषीयो को बचाकर निर्दोष जन सेवा केंद्र संचालक को जेल भेजना कहीं ना कहीं जांच कमेटी पर सवाल खड़ा हो रहा है इसलिए मैं जिलाधिकारी से निवेदन करने आया हूं कि इस मामले की उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर निष्पक्ष जांच कराई जाए जिससे दोषियों पर कार्रवाई हो सके पशुपति नाथ ओझा ( भोला ओझा ) ने ये कहा की रेवती ब्लॉक के बाबू सुधीर कुमार जी अपने आप को बचाने के लिए सेटिंग और जुगाड़ लगाकर रेवती ब्लॉक में ही कार्यरत हो गए ताकी मैं अपने खिलाफ लगे सभी आरोपी की सबूत मिटा सकू की भविष्य में मैं सुरक्षित रहू वही भोला ओझा ने ये कहा की अगर यहां से कोई कायवाई नही होगी तो हम लोग मुख्यमंत्री दरबार जाकर इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए निवेदन करूंगा
इस जांच में हुई धांधली की खबर अगर सरकार को लगी रहती तो आज स्थिति ये नहीं रहता अब तक दोषी बाबू के साथ साथ जांच कमेटी पर भी गाज गिर गया रहता। इस सरकार में गलती करने वाले कही भी रहे बच नहीं सकता