आजमगढ़:अपर जिला जज ने कारागार में बाल बैरक का किया निरीक्षण
रिपोर्ट:आफताब आलम
आजमगढ़: उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज जिला कारागार, आजमगढ़ में धनंजय कुमार मिश्रा, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ द्वारा जिला कारागार, आजमगढ़ में स्थित बाल बैरक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 62 बन्दी बाल बैरक में पाये गये। सचिव ने बाल बैरक में निरूद्ध बन्दियों से सम्यक रूप से पूछ-ताछ किया व उनके द्वारा कहीं बातों को सुना। प्रथम दृष्ट्या कोई भी बन्दी 18 वर्ष से नीचे की उम्र का होना नहीं पाया गया। बन्दियों द्वारा बताया गया कि उनके मुकदमों की पैरवी की जा रही है तथा उनके पास मुकदमों की पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध है।इस मौके पर जेलर रामनरेश गौतम तथा जेल के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण जेल में कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवक लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के मुख्य विधिक सहायता प्रतिरक्षा परामर्शदाता आशीष कुमार राय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आजमगढ़ के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।