न्याय के लिए दर-दर भटक रही सुशीला देवी
जिला संवाददाता, विनय मिश्र
देवरिया।देवरिया जनपद के भाटपार तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर अकटही बाजार निवासिनी सुशीला देवी ने बताया कि मेरे लड़के से मेरा विवाद चल रहा है हम 3 साल से किराए के मकान में रहती हूं चल अचल संपत्ति मेरे नाम है। मेरा बेटा मेरी मकान खेत में हुई फसलों का उपयोग कर रहा है मना करने पर मारपीट पर आमादा हो जाता है। न्याय पाने के लिए तहसील से लेकर थाने तक आवेदन पत्र बार-बार देती हूं।फिर भी मुझे न्याय नहीं मिल रहा है।और न्याय पाने के लिए थाना बनकटा एसडीएम भाटपार रानी सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर चार बार आवेदन कर चुकी हू। 3 वर्षों से चक्कर लगा रही हू। लेकिन मुझे कहीं से न्याय नहीं मिल रहा है। हल्का लेखपाल द्वारा₹25000 मुझे लिया गया और कहा कि न्याय दिला देंगे न्याय न मिलने के मुझे डांट कर भगा दिया। कहा कि सी ओ के पास जाओ। थाने से लेकर कोर्ट और कोर्ट से लेकर थाने चक्कर काटते काटते थक गई हूं ।लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला।