बलरामपुर चीनी मिल की इकाई रौजागांव चीनी मिल्स ने 14 मार्च तक खरीदे गन्ने का किया मूल्य भुगतान। कृषकों के चहरे खुशी से खिल उठे
अब्दुल वहीद ब्यूरोचीफ, रुदौली,अयोध्या।
रुदौली-अयोध्या। बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का 14 मार्च तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 11.29 करोड़ रुपए का भुगतान शुक्रवार को कर दिया गया है। तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है। चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से कोo15023 गन्ना प्रजाति, कोo 0118 गन्ना एवं कोoलखo14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें। साथ ही साथ किसान भाई जिन खेतों में रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें। इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का एसएमएस आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें। तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे साथ ही बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना बीज सुरक्षित कर ले। जिससे बीज की समस्या न हो। साथ इस समय बसंतकालीन बुआई तेजी से हो रही हैं। इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक क्षेत्र में कोo15023, कोo0118 और कोo लखo1420 की ही बुवाई करें।