Burhanpur news:स्वस्थ रहने के लिए माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा किया गया योग दिवस पर योगा
करो योग रहो निरोग
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
मध्य प्रदेश/बुरहानपुर:आज 21 जून योग दिवस के शुभ अवसर पर महिलाओं मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बुरहानपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा सुबह 6 बजे नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन कसेरा बाजार स्थित महेश्वरी भवन में किया गया। शिविर में प्रशिक्षक थी संगठन की सचिव और योग प्रशिक्षक सीमा दरगड। शिविर में अधिक संख्या में बहनों ने भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया। इस अवसर पर संगीता जाजू, विनीता माहेश्वरी, सरला लखोटिया, प्रभा करवा, मुस्कान लखोटिया, स्वाति झंवर,नम्रता माहेश्वरी, हेमा झंवर, उपाध्यक्ष शुभदा झंवर, प्रवीणा बाहेती और अध्यक्ष माया झंवर उपस्थित थे।