आजमगढ़:जब सूदखोरों ने बघाड़ी शान तो गरीब को गवानी पड़ी जान

मामला आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र का

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज/आजमगढ़:ब्याज का पैसा ना देना गरीब किसान को पड़ा मंहगा और गवानी पड़ी जान
शूदखोरों के आतंक से मरा किसान,शूदखोर ब्याज का पैसा आए दिन घर आते थे लेने और धमकी भी देते थे,मृतक के भाई ने कहा कि आज ₹10000 ब्याज का दिया ,शाम को लेने को कहा ,नहीं मिलेगा तो परिवार को उठा ले जाएंगे।जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र के छपिया टेकनपुर गांव निवासी राजकुमार यादव पुत्र सूर्यभान यादव उम्र 40 वर्ष का आज दोपहर 2:00 बजे के लगभग शारदा सहायक खंड 32 नहर से उत्तर मीरा का पूरा गांव के सामने पेड़ में गमछा से लटका शव दिखाई दिया।आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दिया। स्थानीय लोग पहुंचकर देखें और उसकी पहचान बगल के गांव छपिया टेकनपुर के राजकुमार यादव के रूप में हुई। लोगों ने इसकी सूचना परिजन और पुलिस को दिया । पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने साथ थाने ले गई ।पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक का भाई अरविंद कुमार यादव का आरोप है कि यह मुंबई में ट्रक चलाते थे और उसी से परिजनों का जीविका चल रहा था।मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री हैं। पत्नी शर्मिला पुत्र अमित 15 वर्ष, अनु 12 वर्ष ,अंशिका 8 वर्ष और छोटी 5 वर्ष, माता का नाम उर्मिला है ।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।परिजनों का कहना है कि विगत 6 माह से कांखभार बाजार में सब्जी की दुकान कर परिवार का जीविकोपार्जन चलाते थे ।कुछ लोगों से ब्याज पर कर्ज ले लिया था। शूदखोर सुबह शाम दरवाजे पर आकर धमकी देते थे। पैसा ना देने पर पत्नी और बेटी बेटे को उठा ले जाने की धमकी दिया करते थे।आज एक बाइक से दो लोग सुबह आठ बजे आए और कहे की ब्याज का पैसा दीजिए। मृतक का भाई अरविंद ने ₹10000 इकट्ठा कर उन्हें दिया और वह धमकी देकर गए की शाम को 5:00 बजे तक फिर आऊंगा ।शूदखोरों के आतंक से भाई को जान देनी पड़ी। मृतक का भाई अरविंद का कहना है कि भाई बड़ा ही सुशील रहा है ।जान नहीं दे सकता ।इसे मार कर टांगा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button