आजमगढ़:धूमधामसे मनाया गया गणतंत्रदिवस

रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद

बिंद्रा बाजार/आजमगढ़:गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर थाना गंभीरपुर में 76 वा गणतंत्रदिवस मनाया गया इस अवसर पर गंभीरपुर थाना मुख्य गेट ,मंदिर ,थाना परिसर ,आगंतुक कच्छ को बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया था थाना अध्यक्ष बसंतलाल के द्वारा भारत का प्रतीक  तिरंगा झडा फहराया गया तथा राष्ट्रगान के बाद तिरंगे को सलामी दी गई देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया भारत माता व अमर शहीद सपूतों को गगन बेदी जयकारों से पूरा परिसर गूंजाय मांन हो गया इस अवसर पर थाना अध्यक्ष वसंत लाल ने उपस्थित कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए  बताया कि हम समस्त नागरिक , सामाजिक राजनीतिक, न्याय विचारोंकी अभी वक्ति विश्वास धर्म स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और समता प्राप्त करने का शपथ दिलाया उन्होंने कहा कि हम सभीको स्वतंत्रता संग्राम  सेनानियों के बलिदानोंको नमन करना चाहिए आज हम देशवासी उनके बलिदानोंकी बदौलत हम सभी स्वतंत्र और खुली सांस ले रहे हैं हम सभी शपथ लेते हैं कि अपने दायित्वों का निर्वहन पुरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे,

Related Articles

Back to top button