राजकुमार तिवारी ने लगाया पड़ोसियों पर मार पीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप ।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
- बनारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरनौठा निवासी राजकुमार तिवारी ने बरहज थाने में मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया राजकुमार तिवारी ने बताया कि गांव के ही हमारे भाई प्रदीप तिवारी स्वर्गीय कैलाश तिवारी को अभिषेक तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी अंजना तिवारी पत्नी प्रदीप तिवारी मनोज मिश्रा उत्तरी प्रदीप तिवारी सभी ने मिलकर हमारा आम तोड़ रहे थे हमारी पत्नी इतनी मना करने पर बद्दी बद्दी गली गुप्ता देते हुए मारने पीटने लगे एवं जान से मारने की धमकी दी जिसकी सूचना पाकर मैं घर पर आया तो मुझे भी लाठी डंडा से मरने लगे किसी तरह जान बचाकर मैं वहां से भाग निकले। थाना प्रभारी से निवेदन है उचित कार्रवाई करने की कृपा करें।