मेंहनगर के पिथौरपुर गांव में धूमधाम से मनाया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती
रिपोर्ट: अमित सिंह
आजमगढ़:डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से जुलूस निकलते हुए लोगों ने हर्ष उल्लास के साथ मनाया यह कार्यक्रम बुद्धिस्ट यूथ फाउंडेशन पिथोरापुर उरी सिकंदरपुर आजमगढ़ के बैनर तले जुलूस को निकाला गया जिसकी अध्यक्षता रंजीत कुमार ने किया वही बताया गया कि भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा सन 1982 में स्थापित की गई थी जिसे 2001 में अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया था वही पुनः 14 अप्रैल 2024 को पिथौरपुर गांव में ग्राम प्रधान पति अशोक सिंह ने इस प्रतिमा का जीर्णोधार फीता काटकर किया और डॉक्टर भीमराव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों को संविधान बनाने वाले नायक के बारे में बताया वही भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नारे के साथ केक भी काटे वहीं पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों के मन में बाबा साहब के विचार को प्रकाशित किया साथ ही साथ सभी लोगों ने वहां आए हुए पदाधिकारी गण का आभार प्रकट किया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपरांत ग्रामीणों ने हाथी व डीजे बाजे के साथ गांव में जुलूस निकाले वहीं मौके पर तरवां थाने के पुलिस टीम मौजूद रही इस कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न किया गया इस मौके पर हरिशंकर मास्टर ,कृपा शंकर दुबे, इंद्रदेव सिंह, संजय सिंह, राकेश सिंह, सनीउल्लाह अंसारी ,भानु प्रताप पूर्व प्रधान ,डॉ भरत नंदलाल राम,के साथ बुद्धिस्ट यूथ फाउंडेशन पिथौरपुर, रामानंद कुमार ( कोषाध्यक्ष), राजेंद्र कुमार ( उपाध्यक्ष), सुनील कुमार ( मंत्री), सुनील कुमार ( उप मंत्री ), इंद्रेश कुमार उर्फ पिंटू ( व्यवस्थापक ), अमित कुमार ( व्यवस्थापक ), एवं समस्त सदस्य गण सतीश मास्टर, सचिन कुमार, विपिन कुमार ,राजेंद्र मास्टर ,उपेंद्र सचिनेंद्र, कपिल देव, सुनील ,शिवराज, सागर ,अमन, आकाश, विपिन, परवीन ,संदीप, राहुल, श्याम सुंदर ,गोविंद, सूरज, माइकल ,राजेंद्र मास्टर ,मुकेश, रजनीश ,अभिषेक, नितेश, करन, अरुण, अमन, सुरजीत ,उमेश, अरुण, श्रीकांत ,प्रभाकर ,सूर्य प्रकाश, दुर्ग विजय ,समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।