बलिया में मध्याह्न योजना में लापरवाही, चार प्रधानाचार्य को नोटिस

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

बलिया। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने मध्यान्ह भोजन के तहत बुधवार को मेनू में अंकित दूध का वितरण नहीं करने वाले चार प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। बीएसए ने बताया कि मध्याह्न भोजन के जिला समन्वयक व सोशल मीडिया के जरिए यह संज्ञान में आया कि बुधवार को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चौक पूर्वी, मनियर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रिगवन छावनी, कन्या प्राथमिक विद्यालय रिगवन व प्राथमिक विद्यालय ककरघट्टा पर मध्यान्ह भोजन के मेनू में अंकित दूध का वितरण नहीं किया गया है। यह गंभीर स्थिति है और प्रथम दृष्टटया प्रतीत होता है कि उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा जानबूझकर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से संचालित योजना के संचालन में बाधा उत्पन्न की जा रही है। ऐसे में संबन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जाता है कि उक्त के संबंध में प्रमाण के साथ अपना स्पष्टीकरण तीन दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button