Akola:वर्ल्ड जल्दीनी बॉयज उर्दू हाईस्कूल में विद्यार्थियों ने जल प्रतिज्ञा ली
महाराष्ट्र अकोट
मोहम्मद जुनैद
अकोट : स्थानीय बॉयज उर्दू हाईस्कूल ऐंड उर्दू जूनियर कॉलेज ऑफ साइंस, अकोट में 22 मार्च 2024 को “विश्व जल दिवस” बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सबसे पहले बॉयज उर्दू हाईस्कूल के प्रिंसिपल सादुल्लाह खान ने विद्यार्थियों को पानी का महत्व, पानी का उचित एवं विवेकपूर्ण उपयोग, पानी की सुरक्षा एवं संरक्षण, पानी के बारे में कानून एवं नियम, पानी की स्वच्छता एवं पवित्रता बनाये रखने के बारे में बताया एवं जागरूक किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को बूंद-बूंद जल संचयन की सामाजिक जिम्मेदारी और “कैच द रेन” अभियान की सफलता के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए देश के जल रक्षक के रूप में कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने 22 मार्च विश्व जल दिवस पर जल शपथ ली। विद्यार्थियों ने जल जागरुकता को लेकर ‘पानी अदवा, पानी जिरवा’, ‘पानी वाचवा जीवन वाचवा’ जैसे नारे दिये और देश के जल रक्षक के रूप में काम करने की शपथ भी ली. इस कार्यक्रम मे गुलाम साबीर ,फजलुद्दीन ,वसीम उद्दीन ,नवेदोद्दीन ,अहमद हुसेन , फैजानुल्लाह,शाहिद पटेल और सर्व शिक्षक व शिक्षक तर कर्मचारी उपस्थित थे । इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के जरिये दी गयी.