आजमगढ़:थानेदार ने पीड़ित के खेत में लगा पौधा उखाड़कर फेकवाया

रिपोर्ट मार्टिनगंज /आजमगढ़

मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कुरियावां निवाशी मुकेश सिंह पुत्र जगदीश ने आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक को प्राथना पत्र सौंपते हुए कहा की साहब मैं अपने खेत गाटा संख्या 389 में धान की फसल के साथ साथ 2500 पेड़ फलदार वृक्ष व सफेदा लगाया था जिसे मेरे पट्टीदार राकेश सिंह पुत्र रामदेव ने स्थानीय थाना सरायमीर इंचार्ज यदुवेंद्र पांडे के सह पर मेरे खेत में लगाए गए करीब 1000 पेड़ पुलिस की मौजूदगी में उखड़ कर फेक दिया और उल्टा थानेदार द्वारा मुझे सरायमीर थाने पर बुलाकर मुझे मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए करीब 3 घंटे थाने में बैठाया ।जिससे मेरी आर्थिक क्षति हुई है । वहीं जब स्थानीय पत्रकारों द्वारा सरायमीर थाना प्रभारी यदुवेंद्र पाण्डे से पूछा गया की किसके आदेश पर आपने पीड़ित के खेत में लगे पौधे को उखड़वाया हैं तो उन्होंने कहा पत्रकार बंधु मुझे किसी अधिकारी के आदेश की अवश्यकता नहीं है मुझे जो सही लगा मैने किया।

हालांकि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पीड़ित को आश्वाशन देते हुए कहा की आपका मुकदमा दर्ज कर संबंधित सभी आरोपियों पर कड़ी कार्यवायी की जाएगी। अब सोचने योग्य बात यह है एक तरफ प्रदेश सरकार वृक्षारोपण अभियान चला कर करोड़ों रुपए का पौधा लगवा रही है अभी हाल ही में गत दिवस पहले खुद आजमगढ़ जनपद के डीएम एवं एसपी ने सभी तहसीलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अपने अपने मां के नाम पौधा लगाकर जनपद वासियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का अनुरोध किया तो वहीं दूसरी तरफ उन्ही का थानेदार 50वो हजार रूपए से लगा गया पौधा उखड़वा कर फेकवा दिया ।अब देखना यह है की जिले के पुलिस कप्तान हेमराज मीणा अपने बेलगाम थानेदार पर क्या कार्यवायी करते हैं।

Related Articles

Back to top button