दिव्यांगजन पेंशन व कुष्ठावस्था पेंशन सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगी
Azamgarh:
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी आजमगढ़
शशांक सिंह जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र० लखनऊ से प्राप्त निर्देश के क्रम में जनपद आजमगढ़ के सभी दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन की आगामी किश्त का भुगतान आधार बेस्ड पेमेन्ट प्रणाली के माध्यम से आधार लिंक के माध्यम से बैंक खातों में धनराशि स्थानान्तरित होना है।
उन्होने सभी दिव्यांगजनों से अनुरोध है कि अपने पेंशन सम्बन्धी बैंक खाते को आधार से लिंक कराते हुए एन०पी०सी०आई० जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा आगामी पेंशन की धनराशि खाते में अन्तरित होने में समस्या उत्पन्न हो जायेगी।