एक युवक का गमछा से फंदा डाले पेड़ पर लटकता मिला शव, सनसनीखेज 

मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। औराई थाना क्षेत्र के तिउरी हाईवे के पास स्थित बगीचे में शनिवार की सुबह संदिग्धावस्था में एक 30 वर्षीय युवक का शव आम के पेड़ की डाल पर गमछा से फंदा डाले हुए फांसी पर लटकता मिला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सुबह के समय शौच के लिए निकले लोगों को नजर उक्त स्थान पर आम के पेड़ की डाल पर गमछा से फंदा डाले हुए फांसी से लटकते युवक के शव पर पड़ी तो सन्न रह गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारियों फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद भीड़ से पुलिस शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन घंटों तक सफलता नहीं मिली। बाद में शव की पहचान अंकित मिश्र पुत्र चन्द्रमा प्रसाद मिश्र निवासी रवनिया थाना कोरांव जनपद प्रयागराज के रुप में की गई। पुलिस की मानें तो शरीर पर अन्य कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है। प्रारंभिक जांच व घटना स्थल का निरीक्षण के क्रम में घटना आत्महत्या प्रतीत हो रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं उनके द्वारा घटना की सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही थी।

Related Articles

Back to top button