पूरे देश के साथ संस्कारधानी जबलपुर में भी पति पत्नी के पवित्र रिश्ते का पर्व करवा चौथ मनाया जा रहा है
जबलपुर:-पूरे देश के साथ संस्कारधानी जबलपुर में भी पति पत्नी के पवित्र रिश्ते का पर्व करवा चौथ मनाया जा रहा है जहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं फुआरा बाजार में करवा की खरीददारी में जुटी हुई है इसके साथ ही जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में बंदी महिलाओं ने भी करवा चौथ का व्रत रखा हुआ है और उनके लिए जेल प्रबंधन द्वारा चांद निकलने पर जेल में पति और पत्नी की मुलाकात करवाई जाएगी जिस मुलाकात के बाद पति अपनी बंदी पत्नी को मिठाई खिला कर उसे जल पिला कर उनका व्रत समाप्त करवाएंगे और जेल में बंद महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करेगी इधर इस बार करवा चौथ के चांद ने महिलाओं को रुलाने की तैयारी कर ली है क्योकि अचानक जबलपुर के आसमान पर बदल छाए हुए है और हल्की बूंदा बांदी जारी है जिससे कि महिलाओं को चांद का दीदार करने काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट