Azamgarh:सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नारी शक्ति विधिक साक्षरता व जागरूकता का हुआ शानदार कार्यक्रम
सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नारी शक्ति विधिक साक्षरता व जागरूकता का हुआ शानदार कार्यक्रम
रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़ शहर के सर्योदय पब्लिक स्कूल में नारी जागरूकता का शानदार कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रमुख श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव, निदेशिका श्रीमती कंचन यादव जी एवं प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी मुख्य एवं अन्य अतिथिगणों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन किया।
जिसमें सर्वोदय पब्लिक स्कूल प्रबन्धक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी ने मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आजमगढ़ श्री धनंजय मिश्र जी का अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रधान कर सम्मान बढाया।
श्री धनंजय मिश्र जी ने नारी सशक्तिकरण के सन्दर्भ में विधिक जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं के जिज्ञासा पूर्ण प्रश्नों का शमन किया, डा० पूनम तिवारी सचिव नारी शक्ति संस्थान, अंशु अस्थाना पदाधिकारी नारी शक्ति संस्थान, रिंकी प्रशांत पदाधिकारी नारी शक्ति संस्थान, अनीता श्रीवास्तव पदाधिकारी नारी शक्ति संस्थान, इन समस्त वक्ताओं ने नारी शिक्षा, सम्मान-उत्थान एवं सशक्तिकरण के साथ-साथ नये विधिक कानूनों के बारे में बच्चों को अवगत कराया और इस विषय पर अपनी-अपनी अभिव्यक्ति एवं विचार प्रकट किये। साथ ही साथ विद्यार्थियों के प्रश्नों का कुशलता से समाधान किया विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विधान तिवारी ने भी कार्यक्रम के दौरान नारी शिक्षा सम्मान पर अपनी अभिव्यक्ति प्रकट की साथ ही साथ आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। प्रबन्धक श्री राजेन्द्र प्रसाद यादव जी ने आगन्तुकों का आभार प्रकट करते हुए नारी सुरक्षा शिक्षा एवं उत्थान पर गंभीरता पूर्वक अभिव्यक्ति दी।