Azamgarh news:छात्रों द्वारा तैयार किया गया लो कास्ट इनक्यूबेटर
रिपोर्ट।चंदन शर्मा
रानी की सराय आजमगढ़। कृषि महाविद्यालय कोटवा में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा कम लागत का एक इनक्यूबेटर तैयार किया गया है जिससे मुर्गी व बत्तख के अंडे रख कर चूजे तैयार किए जाएंगे Iमहाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. धीरेंद्र कुमार सिंह एवं डाo संदीप कुमार पांडेय सहायक प्राध्यापक कृषि अभियांत्रिकी के मार्गदर्शन में इस इनक्यूबेटर को बनाया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र में पहले से ही इनक्यूबेटर की मदद से चूजे तैयार किए जा रहे I छात्रों के इस नवाचार से चूज़ों के उत्पादन में वृद्धि होगी I इस इनक्यूबेटर को तृतीय वर्ष के छात्र अनुराग कुशवाहा, शिवम पाल, आशीष राव,अंकित सिंह, आशुतोष यादव और अभिषेक कुमार गुप्ता द्वारा इनक्यूबेटर(अंडे सेने की मशीन) को बनाया गया। जिससे की किसानों की आमदनी में इजाफा होगा। भविष्य में यह स्वरोजगार के अवसर के रूप में कार्य करेगा । इनक्यूबेटर से तैयार चूज़ों को कृषि महाविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा के आसपास के किसानों को वितरित किया जाएगा I यह जानकारी कृषि महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी I