ताड़ के पेड़ से दबाकर में बाइक सवार महिला की मौत
Bike rider woman dies after being crushed by a palm tree
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भलुवायीं गांव निवासी रुखसाना पत्नी सलीम सोमवार की शाम अपने पुत्र आसिफ के साथ परशुरामपुर बाजार से समान खरीदारी करके बाइक द्वारा घर जा रही थी जैसे ही महाराजगंज थाना क्षेत्र के डिप्टी छावनी के पास जयराजपुर मोड ़ से भगवान के लिए बाइक आगे बढ़ी है कुछ ही दूर जाने के बाद रोड के किनारे एक तार का पेड़ खड़ा था जो अचानक बाइक पर बैठी रुखसाना के ऊपर गिर गया जिससे दबकर रुखसाना की मौक़े पर ही मौत होगई और बाइक चला रहा उसका पुत्र आसिफ बाल बाल बच गया।यह खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।