Azamgarh news:नवागत थानाध्यक्ष ने पीस कमेटी की बैठक कर क्षेत्र के समस्याओं की लिया जानकारी

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:बिलरियागंज थाना प्रांगण में मोहर्रम शिवरात्रि और अन्य पर्वों को देखते हुए शुक्रवार की शाम पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीओ सगड़ी महेंद्र कुमार शुक्ला ने मोहर्रम मनाने वाले लोगों से पूछा कि कहीं किसी को रास्ते को लेकर विवाद तो नहीं है जिससे ताजिया को ले जाने में कोई दिक्कत या कठिनाई हो ।या किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो आप लोग बता दें जिसे समय से निपटाया जा सके। इसी कड़ी में नवागत थानाध्यक्ष बिलरियागंज बसंत लाल ने कहा कि आप लोग यह बात भली-भांति जान ले कि थाने पर गलत मुकदमा किसी भी हाल मे नहीं लिखा जाएगा और गलती करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। इसलिए आप लोग गलत की पैरवी करने से बाज आइएगा तथा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका हो तो तुरंत आप लोग सीयूजी नंबर या मेरे पर्सनल नंबर पर कॉल करके सूचित करेंगे।इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष बिलरियागंज कोमल पासवान व पूर्व चेयरमैन हाजी मोहम्मद आरिफ वीरेंद्र विश्वकर्मा तथा आफाक मंजर बबलू व सभासद गण में भीमा यादव मोहम्मद आसिफ राकेश विश्वकर्मा विजय यादव अनवार प्रधान अलाउद्दीन पट्टी संदीप चौरसिया समाज सेवी फैसल खान संचालक जायका ढाबा अंसार प्रधान भगतपुर मकसूद अहमद मोहम्मद मुराद मोहम्मद फैजान भवापुर तुफैल अहमद अमित गुप्ता सैयद रजि हैदर प्रदीप कुमार सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button